लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ICSI के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में बताया कि कॉर्पोरेट कानूनों को बहतर बनाने के लिए कंपनी सचिवों को हर पहलू में जानकार होना जरूरी है।
ओम बिरला ने ICSI के सदस्यों को अपने जनप्रतिनिधियों की कैपेसिटी बढ़ाने में योगदान देने पर ज़ोर देने के लिए भी कहा है। साथ ही उन्होंने कानून बनाने में सचिवों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि इससे पारदर्शिता होने के साथ देश का आर्थिक तंत्र और अधिक मजबूत बन सकेगा।
ओम बिरला ने आज के समय की मांग के अनुसार भारत की कंपनियां का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कृषि, चिकित्सा और शिक्षा में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए खुशी जताई है।