Defense Products: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी है कि भारत ने 2023-24 में रक्षा उत्पादन के मूल्य में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है.
05 July, 2024
Defense Products: भारत ने स्वदेशी रक्षा उत्पादन में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी हासिल की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की जानकारी दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि देश ने 2023-24 में रक्षा उत्पादन के मूल्यों में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है. वर्ष 2023-24 में रक्षा उत्पादन का मूल्य 1 लाख 26 हजार 887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह बढ़ोतरी पिछले वित्तीय वर्ष के उत्पादन मूल्य से 16.8 प्रतिशत अधिक है. रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में मेक इन इंडिया कार्यक्रम नए मील के पत्थर को पार कर रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, पीएसयू और निजी क्षेत्र दोनों ने रक्षा उत्पादन में स्थिर वृद्धि दर्ज की है.
‘Make In India का है कमाल’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- रक्षा उत्पाद बनाने वाली कम्पनियों, सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों और निजी उद्योग सहित सरकारी उद्योग को बहुत-बहुत बधाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार भारत को आगे बढ़ती ग्लोबल डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए अधिक अनुकूल व्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह मेक इन इंड़िया का कमाल है जो अब धीरे-धीरे रक्षा के क्षेत्र में अपनी बड़ी भूमिका निभा रहा है.
Make In India की कब हुई शुरूआत
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत 25 सितम्बर 2014 को की थी. इसका मुख्य उद्देश्य देश में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है. साथ ही भारत में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाना, आधुनिक और कुशल बुनियादी संरचना का विस्तार करना भी इस कार्यक्रम का हिस्सा है. इस कार्यक्रम के तहत सरकार और उद्योग के बीच एक साझेदारी का निर्माण करना है. इसके अलावा विदेशी निवेश के लिए नए क्षेत्रों को खोलना है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup की जीत का जश्न बना मुसीबत, बनी भगदड़ जैसी स्थिति, 9 लोग अस्पताल में भर्ती