Messaging Apps in India: भारत में भारी संख्या में लोग मैसेज करने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, अगर फ्यूचर में वाट्सऐप बंद हो जाए तो वो इसकी जगह किस ऐप का इस्तेमाल करेंगे. इस खबर में हम आपको उसके बेहतर ऑप्शन्स बताने जा रहे हैं.
06 May, 2024
Messaging Apps for Indian Users: लोग एक-दूसरे से बाद करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. हाल ही वाट्सऐप की तरफ से खबर आई कि अगर उसे एन्क्रिप्शन तोड़ने पर मजबूर किया गया तो फिर उसे भारत में अपना काम बंद करना पड़ेगा. इसके बाद से ज्यादातर लोगों के मन में सवाल उठा कि अगर फ्यूचर में वाट्सऐप इंडिया में अपनी सेवाएं बंद करता है तो हमारे पास क्या विकल्प रहेगा. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के ऑप्शन लेकर आए हैं.
Telegram
अगर भारत में वाट्सऐप अपनी सेवाएं बंद कर देता है तो पहला अच्छा ऑप्शन होगा Telegram, जिसे भारत में काफी वक्त से इस्तेमाल भी किया जा रहा है. ‘टेलीग्राम’ में वाट्सऐप की तरह कई और सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. इनमें ग्रुप चैट, वीडियो कॉल और वॉयस कॉल जैसे फीचर शामिल हैं.
Signal
‘सिग्नल’ ऐप भारत में लोकप्रिय हो रहा है. ये भी वाट्सऐप की ही तरह अपने यूजर्स को सुविधाएं प्रदान करता है.
MX Talk
‘एमएक्स टॉक’ भी एक मैसेजिंग एप है इसमें मैसेज करने के साथ-साथ बाकी सुविधाएं भी मिलती हैं.
Snapchat
इसमें ‘स्नैपचैट’ का नाम भी शामिल है जो एक मैसेजिंग मोबाइल एप है. इस एप की खास बात ये है कि जिसमें भेजा जाने वाला कोई भी मैसेज कुछ ही समय में अपने आप ही मिट जाता है.
Koo
अगर वाट्सऐप ना हो तो आप ‘कू’ एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी खासियत ये है कि यह ऐप भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ेंः Manoj Bajpayee ने शुरू की ‘द फैमिली मैन 3’ की शूटिंग, जल्द मिलेगा फैन्स को सरप्राइज