GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए पूरे मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले की समीक्षा कर सकती है, जो एक अक्टूबर 2023 को लागू हुआ था.
GST Council Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में गुड्स एंड सर्विस टैक्स काउंसिल (Goods and Services Tax Council) की बैठक शनिवार को 8 महीने बाद होगी. मिली जानकारी के अनुसार, इसमें ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की समीक्षा किए जाने की संभावना है.
चुनाव के बाद होगी पहली बैठक
इससे पहले जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल थे, जो सात अक्टूबर 2023 को हुई थी. वहीं, 53वीं बैठक का एजेंडा अभी काउंसिल के सदस्यों को भेजा जाना है और लोकसभा चुनाव के बाद काउंसिल की यह पहली बैठक होगी.
क्या है GST काउंसिल
गौरतलब है कि GST काउंसिल केंद्र और राज्यों का एक साझा मंच है. संशोधित संविधान के अनुच्छेद 279A(1) के अनुसार
इसे राष्ट्रपति द्वारा स्थापित किया गया था. नियमानुसार, परिषद के सदस्यों में केंद्रीय वित्त मंत्री (अध्यक्ष), केंद्रीय राज्य मंत्री (वित्त) शामिल हैं. इसके अलावा, प्रत्येक राज्य वित्त या कराधान के प्रभारी मंत्री या किसी अन्य मंत्री को सदस्य के रूप में नामित किया जा सकता है. इस बैठक में महत्वपूर्व प्रस्तावों पर विचार और सहमति बनने पर अहम फैसले लिए जाते हैं.
9 जून को निर्मला सीतारमण ने ली थी मंत्री की शपथ
यहां पर बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आए थे. इसमें भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने 293 सीटें हासिल कीं. इसमें अकेले BJP को 240 सीटें मिलीं, लेकिन वह अकेले दम पर बहुमत से 32 सीटें पीछे रह गई. वहीं, 4 जून को नतीजे आने के बाद निर्मला सीतारमण ने नौ जून को नई मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी.