Home Latest पाकिस्तान में भी है भगवान शिव के आंसुओं से बना तालाब, 5000 साल पुराने मंदिर पहुंचे हिंदू

पाकिस्तान में भी है भगवान शिव के आंसुओं से बना तालाब, 5000 साल पुराने मंदिर पहुंचे हिंदू

by Divyansh Sharma
0 comment
Katas Raj Temple, Pakistan, Lord Shiva, Lahore, Hindu temples in Pakistan, Chakwal, Katas Raj Mandir History, Mahabharata,

Pakistan Katas Raj Temple: 100 से अधिक तीर्थयात्री महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री कटास राज मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे हैं.

Pakistan Katas Raj Temple: भारत से 100 से अधिक हिंदू सोमवार को पाकिस्तान पहुंचे. दरअसल, 100 से अधिक तीर्थयात्री महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री कटास राज मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे हैं. सभी तीर्थयात्री बाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर और पाकिस्तान के प्रांत पंजाब की राजधानी लाहौर पहुंचे हैं. लाहौर से वह कटास राज मंदिर के लिए रवाना हो गए.

लाहौर से 282 km दूर है मंदिर

बता दें कि कटास राज मंदिर लाहौर से 282 km दूर कटस इलाके में स्थित है. कटस गांव चकवाल जिले से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है. कटस में ही एक पहाड़ी पर स्थित है पांच हजार साल पुराना और भगवान शिव को समर्पित कटास राज मंदिर. पाकिस्तान में वैसे तो कई हिंदू मंदिर स्थित हैं, लेकिन कटास राज मंदिर की पौराणिक मान्यताएं अधिक मानी जाती हैं.

हर साल हिंदू तीर्थ यात्री हजारों की संख्या में महादेव के दर्शन करने पहुंचते हैं. मंदिर को लेकर पुराणों में दावा किया जाता है कि इसे महाभारत काल में बनाया गया था. मंदिर बहुत बड़े इलाके में फैला हुआ है, जिसे लेकर कहा जाता है कि परिसर में सात से ज्यादा छोटे-बड़े अन्य मंदिर भी हैं, जो सात ग्रहों को समर्पित है.

Katas Raj Temple, Pakistan, Lord Shiva, Lahore, Hindu temples in Pakistan, Chakwal, Katas Raj Mandir History, Mahabharata,

मंदिर का पौराणिक इतिहास भगवान शिव के आंसुओं और महाभारत काल के समय में पांडवों के वनवास से जुड़ा है. माना जाता है कि मंदिर परिसर में स्थित तालाब भगवान शिव के आंसुओं से बना है. दरअसल, अपनी पत्नी सती की मृत्यु के बाद भगवान विलाप करने लगे. उनके आंसुओं से ही दो तालाब निर्मित हो गए. इनमें से एक कटास राज में है और दूसरा भारत के राजस्थान के पुष्कर में स्थित है.

यह भी पढ़ें: 20 साल पीछा, 80 बम और 8 जेट… नसरल्लाह को मारने के लिए IDF ने की थी बड़ी प्लानिंग

युधिष्ठिर से भी जुड़ी है कहानी

पाकिस्तान के कटास राज मंदिर के तालाब को कटाक्ष कुंड भी कहते हैं. महाभारत काल को लेकर दावा किया जाता है कि सभी पांडव भाई 12 साल के वनवास के समय भटक रहे थे. प्यास से व्याकुल पांडव कटाक्ष कुंड के पास जल लेने गए. इस कुंड पर यक्ष का अधिकार था और जो भी जल लेने आता वह उससे प्रश्न पूछते थे.

Katas Raj Temple, Pakistan, Lord Shiva, Lahore, Hindu temples in Pakistan, Chakwal, Katas Raj Mandir History, Mahabharata,

इसी क्रम में पांडव से भी उन्होंने प्रश्न पूछे. सही जवाब न देने पर भीम, अर्जुन, नकुल और सहदेव मूर्छित हो गए. इसके बाद युधिष्ठिर ने यक्ष के सभी प्रश्नों का सही जवाब दिया. युधिष्ठिर के उत्तर से प्रसन्न होकर यक्ष ने सभी पांडवों की चेतना लौटा दी और जल लेने की अनुमति दे दी. इसके साथ ही बौद्ध और हिंदू शाही वंश के दौरान भी मंदिर में कुछ निर्माण किए हैं. मंदिर में गुरुद्वारा के भी अवशेष हैं, जिन्हें लेकर कहा जाता है कि गुरु नानक देव ने अपनी यात्रा के दौरान निवास किया था.

Katas Raj Temple, Pakistan, Lord Shiva, Lahore, Hindu temples in Pakistan, Chakwal, Katas Raj Mandir History, Mahabharata,

तमाम सर्वे के आधार पर कटास राज मंदिर की स्‍थापत्‍य कला कश्‍मीरी मानी गई है. बता दें कि इन्हीं पौराणिक महत्व के कारण हर साल अलग-अलग अवसरों पर हिंदू तीर्थयात्री इस मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के लिए एकत्रित होते हैं. शिवरात्रि पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है. माना जाता है कि इस तालाब में स्नान करने से व्‍यक्ति पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष की भी प्राप्‍ती होती है.

यह भी पढ़ें: कब मनाया जाएगा शिवरात्रि का पर्व? भूलकर भी न करें ये काम; भगवान शिव हो जाएंगे नाराज

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00