Sudarshan Patnayak: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर कलाकृति बनाकर वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी.
30 June, 2024
Sudarshan Patnayak: सुदर्शन पटनायक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित सैंड आर्टिस्ट हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत पर इन्होंने अपने अनोखे अंदाज में जीत की बधाई दी. उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी और रोहित शर्मा की आकृति को बड़े ही खूबसूरती से रेत पर उकेरा है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है. देश की उपलब्धियों और इससे जुड़े व्यक्तियों पर सुदर्शन अक्सर कलाकृतिया बनाते हैं और लोगों को अचरज में डालते हैं.
गरीबी में जब छूट गई पढ़ाई
सुदर्शन पटनायक का जन्म 15 अप्रैल 1977 को पुरी में हुआ, अपने परिवार में सुदर्शन 3 भाइयों में सबसे छोटे हैं. उन्होंने 7 साल की उम्र ही मूर्तिकला की शुरुआत कर दी थी. आर्थिक तंगी की वजह से सुदर्शन अपनी पढ़ाई नहीं कर पाए. 6वीं कक्षा के बाद उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी. घर के हालात इतने खराब थे कि सुदर्शन को 8 साल की उम्र में दूसरों के घर में काम करके गुजारा करना पड़ता था.
मजबूरी ने बनाया ‘सैंड आर्टिस्ट’
सुदर्शन पटनायक की पढ़ाई भले ही छूट गई, लेकिन बचपन से ही उनकी दिलचस्पी चित्रकला में थी. वो बड़ा होकर चित्रकार बनना चाहते थे. लेकिन गरीबी के कारण चित्रकला में इस्तेमाल होने वाली चीजों को खरीद पाना उनके वश में नहीं था. इस कारण से वो समंदर के किनारे रेत पर तस्वीर बनाने लगे. सुदर्शन पटनायक आज बतौर सैंड आर्टिस्ट पूरे देश-दुनिया में हर जगह जाने जाते हैं.
अमेरिका से आ चुका है न्योता
पहली बार सुदर्शन पटनायक को 2015 में रेत चित्रकला की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका से न्योता आया था. लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण सुदर्शन इस प्रतियोगिता में नहीं जा सके. अमेरिका जाने का सपना महज सपना ही रह गया.
मिल चुके हैं कई पुरस्कार
सुदर्शन पटनायक को अब तक कई अवार्ड्स मिल चुके हैं. 2014 में भारत सरकार ने सुदर्शन पटनायक को समुद्र तट पर रेत से चित्र बनाने के लिए भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया था. इन्हें 2008 में ‘सारला’ अवार्ड भी मिला है.
यह भी पढ़ें: कौन है उपेंद्र द्विवेदी? पाकिस्तान की रग-रग से वाकिफ वो जनरल, जो बने नए सेना प्रमुख