Rohit-Virat Retirement: भारतीय टीम के 2 स्टार खिलाड़ियों के संन्यास के एलान के बाद BCCI की सबसे बड़ी चिंता यह है कि दोनों खिलाड़ियों की जगह अब कौन लेगा.
30 June, 2024
Rohit-Virat Retirement: टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है. उनके इस एलान से बीसीसीआई को बड़ा झटका लगा है. BCCI के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने कहा कि रोहित और विराट के संन्यास के बाद टीम में जो खालीपन आएगा, उसकी भरपाई करने में वक्त लगेगा.
रोहित और विराट जैसा मिलना मुश्किल
बीसीसीआई अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने कहा कि, ‘Indian Premier League ( IPL) में प्रतिभाएं तो बहुत हैं. हर साल इस टूर्नामेंट से बहुत से नए खिलाड़ी उभर कर निकलते हैं, लेकिन ऐसे नए खिलाड़ियों को टीम में विराट और रोहित की भूमिका तक पहुंचने में काफी वक्त लगेगा.’
अनुभव की होगी कमी
रोजर बिन्नी के मुताबिक रोहित और विराट के टीम में रहने से नए खिलाड़ियों को हौसला और अनुभव मिलता था. अब टीम इंडिया में रोहित और विराट की जगह जो नए खिलाड़ी अपनी जगह बनाएंगे उनमें अनुभव की कमी होगी. ऐसे खिलाड़ियों को टीम में अपनी जगह पक्की करने में समय लगेगा. भारतीय टीम और क्रिकेट फैन्स को इन दोनों खिलाड़ियों की कमी जरूर खलेगी.
टी-20 में रोहित-विराट का मुकाम
रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मेंट में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित ने अपनी कप्तानी में 61 में से 49 मैचों में जीत दर्ज की है. जीत का ऐसा औसत किसी कप्तान का नहीं है. इसके अलावा रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 5 शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 में 5 शतक लगाए हैं.
टी-20 से संन्यास लेने वाले विराट कोहली ने भी 125 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 137.04 की स्ट्राइक रेट से कुल 4188 रन बनाए हैं. विराट का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 122 रन का है, जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए हैं. T-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में विराट के नाम सबसे ज्यादा 16 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का रिकार्ड है.