Rohit Sharma & Virat Kohli announce Retirement: कई सालों से टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी रहे खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है.
30 June, 2024
Rohit Sharma & Virat Kohli announce Retirement: टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम को हरा दिया और चैंपियन बन गई. इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते नजर नहीं आएंगे. टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद ही पहले विराट कोहली और फिर रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया.
ट्रॉफी जीतने पर जताई खुशी
दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि संन्यास लेने का यह सही समय है. टी-20 वर्ल्ड चैंपियन के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. यह मेरा आखिरी गेम भी था. मैं इस (ट्रॉफी) को जीतना चाहता था. इसे शब्दों में बताना मुमकिन नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह यही चाहते थे और ऐसा ही हुआ. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब थे. खुशी है कि इस बार इसे जीत लिया.
रोहित की कप्तानी में फाइनल हारी थी टीम इंडिया
यहां पर बता दें कि रोहित शर्मा ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान थे, लेकिन तब टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से जीत नहीं पाई थी. भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित का दुर्भाग्य रहा कि उनकी कप्तानी में भारत वन डे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में तो पहुंचा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली.