T-20 World Cup 2024: भारतीय टीम के हेड कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगर हम अच्छा खेले तो हम इस बार T-20 World Cup का खिताब जरूर जीतेंगे.
29 June, 2024
Rahul Dravid News: T-20 World Cup 2024 के फाइनल में शनिवार को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. इस मैच को लेकर दोनों टीमें तैयार हैं. भारतीय टीम शनिवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के मैदान पर उतरेगी तो कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का यह आखिरी मैच होगा. इसके बाद राहुल द्रविड टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ देंगे.
खिलाड़ियों को अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों को कहा कि रिलैक्स रहिए, जो मोमेंट है उसी में रहिए, ज्यादा आगे के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, ना ही ज्यादा पीछे के बारे में सोचने की जरूरत है. बस प्लान पर चलने की कोशिश करें. टीम के खिलाड़ियों को बस अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है.
टीम इस बार जीतेगी खिताब
भारतीय टीम के हेड कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि पिछले 12 महीने में 3 ICC फाइनल खेलना उनकी टीम की शानदार प्रदर्शन को दिखाता है. हेड कोच राहुल द्रविड ने कहा कि अगर हम अच्छा खेले और किस्मत ने साथ दिया तो इस बार जरूर T-20 World Cup की ट्रॉफी जीतेंगे.
T-20 वर्ल्ड कप में भारत सबसे मजबूत टीम रही
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस बार T-20 वर्ल्ड कप में भारत सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है. पिछले साल नवंबर में हमने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में हमें हार मिली थी. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये अच्छी बात है कि हम लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं.