Lata Mangeshkar Music: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में लता मंगेशकर और उनकी फैमिली की तारीफ की है.
28 June, 2024
Lata Mangeshkar Music: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को लता मंगेशकर और उनके परिवार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मंगेशकर परिवार का म्यूजिक भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति का भी उपदेश देता है. आपको बता दें कि मोहन ने लता दीदी की छोटी बहन और मशहूर सिंगर आशा भोंसले पर लिखी बुक ‘स्वरस्वामिनी आशा’ के लॉन्च इवेंट पर ये बात कही थी.
म्यूजिक सिर्फ एंटरटेन नहीं करता
मोहन भागवत ने इस मौके पर कहा कि म्यूजिक का उद्देश्य सिर्फ एंटरटेन करना नहीं है, बल्कि इसका समाज पर अच्छा प्रभाव भी पड़ना चाहिए. उन्होंने कहा- ‘मैं मंगेशकर परिवार से मिलने से पहले ही उनके प्रति सम्मान रखता था. उनका संगीत ऐसा है जो न केवल सुनने में अच्छा लगता है बल्कि भक्ति और देशभक्ति का भी उपदेश देता है.
सावरकर को किया याद
वहीं, अपनी बुक लॉन्च इवेंट के मौके पर आशा भोसले ने वी डी सावरकर के साथ अपने जुड़ाव को भी याद किया. इस प्रोग्राम में उनके भाई और म्यूजिक डायरेक्टर हृदयनाथ मंगेशकर भी मौजूद थे. आपको बता दें कि लता मंगेशकर का फरवरी 2022 में 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. आशा और लता दोनों बहनों ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लता मंगेशकर ने 36 से ज्यादा भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं. उन्हें ‘दादा साहब फाल्के’ और भारत रत्न’ जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ेंः WEEKEND ENTERTAINMENT: बारिश के मौसम में नहीं निकलना बाहर तो OTT पर देखें ये नई फिल्में और सीरीज