US Presidential Election 2024: कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय समुदाय जो बाइडेन का सपोर्ट कर रहा है.
28 June, 2024
US Presidential Election 2024 : अमेरिका में अगले कुछ महीने बाद 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होगा. दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश में होने वाले इस अहम चुनाव में 16 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर 60वां राष्ट्रपति चुनेंगे. अमेरिकी में मतदाता 4 साल की अवधि के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं. इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन उम्मीदवार हैं तो, रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं.
दुनिया पर पड़ेगा परिणाम का असर
इस बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने शुक्रवार को अहम बयान में कहा कि जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच राष्ट्रपति पद की लिए हुई डिबेट दुनिया का लीडर चुनने के लिए थी और इसका असर पूरे विश्व पर पड़ना तय है. डिबेट के बाद मीडिया से मुखातिब होने के दौरान गवर्नर न्यूसोम ने कहा कि अमेरिकी चुनाव का असर दुनिया भर में है और यह पूरी दुनिया के लिए है. उन्होंने आगे कहा कि यह विश्व का नेता चुनने का मौका है और अमेरिका के लिए यह बहुत मायने रखता है.
दुनिया में गूंजेगी आवाज
गवर्नर न्यूसोम ने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति विश्व मंच पर लोगों की आवाज बुलंद करेगा. इसलिए यह चुनाव हमारे लिए बेहद खास है, क्योंकि हमारा चुना हुआ नेता विश्व के मंचों पर हमारे लिए बात करेगा. कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन को अमेरिकी भारतीयों का सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा भारतीय अमेरिकी उप-राष्ट्रपति को समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह भारतीय समुदाय की निष्ठा को दिखाता है. उन्होंने अहम बयान में यह भी कहा कि चीन के सिलसिले में बात की जाए तो भारत हमारा मजबूत साथी है. कुल मिलाकर चीन की तुलना में अमेरिका ने भारत को अधिक तवज्जो दी है.
यह भी पढ़ेंः MONSOON 2024: उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, क्या दिल्ली में हो गई मॉनसून की एंट्री ?