Ram Mandir Rain : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अब नया दावा किया है. उन्होंने मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के दावे खारिज करते हुए कहा कि राम मंदिर के गर्भगृह में एक भी बूंद छत से नहीं टपकी है .
27 June, 2024
Ram Mandir Rain : मानसून की पहली बारिश ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर बवाल खड़ा कर दिया है. राम मंदिर पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने निर्माण कार्य कराने वाली संस्था पर ही बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. दूसरी तरफ राम मंदिर में पानी टपकने के आरोपों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने खारिज कर दिया है. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि गर्भगृह में जहां भगवान रामलला विराजमान है, वहां एक भी बूंद पानी छत से नहीं टपका है और ना ही कहीं पानी भरा है.
महासचिव चंपत राय ने बताया अफवाह
बता दें कि राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा था कि शनिवार रात को जब बारिश हुई तो गर्भगृह में मंदिर की छत से तेजी से पानी टपकने लग गया था. इसके कारण पूरे फर्श पर पानी भर गया था. उन्होंने बताया कि काफी दिक्कतों के बाद मंदिर से पानी को निकाला गया था. आचार्य सत्येंद्र दास के आरोपों के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान सामने आया है.उन्होंने पानी टपकने वाले बात को अफवाह बताया है.
कई इलाकों में भर गया पानी
अयोध्या में हुई प्री-मानसून की बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. राम मंदिर के पास जलवानपुरा कॉलोनी के लोगों के घरों में पानी घुस गया है. हालात इस कदर खराब हैं कि रामनगरी में सड़कों पर घुटनों तक पानी है. इसके कारण राम मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है. शहर के कुछ लोगों ने राम मंदिर के आसपास निर्माण कार्य में जल्दबाजी और बुनियादी ढांचे में रह गई कमियों को पानी भरने का जिम्मेदार ठहराया है.
देश दुनिया की अहम खबरों के लिए करें क्लिक