Om Birla Emergency Remark: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के इमरजेंसी वाले बयान पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि उन्हें अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए.
27 June, 2024
Om Birla Emergency Remark: 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा इमरजेंसी लगाने का मुद्दा गरमाता ही जा रही है. राहुल गांधी ने भी गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा अपने अभिभाषण में जिक्र करने पर नाराजगी जताई. वहीं, इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha speaker Om Birla) के दिए इमरजेंसी वाले बयान प्रतिक्रिया दी. के. सुरेश ने एक तरह से नसीहत देते हुए कहा कि ओम बिरला को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. के. सुरेश ने प्रतिक्रिया में यह भी कहा कि यह बेहद दुखद है.
ओम बिरला से नहीं थी उम्मीद
के. सुरेश ने यह भी कहा कि हमें स्पीकर ओम बिरला से ऐसे बयान की आशा बिल्कुल भी नहीं थी, क्योंकि भेदभाव से उन्हें दूर रहना चाहिए. कांग्रेस सांसद ने कहा कि ओम बिरला ने बयान में कांग्रेस और इंदिरा गांधी का जिक्र किया है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यही स्पीकर का काम होता है? उन्हें अध्यक्ष के पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए.
ओम बिरला ने की इमरजेंसी की निंदा
गौरतलब है कि 1975 में इमरजेंसी लगाने के फैसले की आलोचना करते हुए ओम बिरला ने इसे संविधान पर हमला बताया था. ओम बिरला ने प्रस्ताव में कहा कि 25 जून 1975 को लगी इमरजेंसी में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया था. मीडिया पर सेंसरशिप लगाई गई और कोर्ट पर भी पाबंदियां लगा दी गई थीं.
गौरतलब है कि ओम बिरला ने लोकसभा स्पीकर के इस चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार और 8 बार के सांसद के सुरेश को हराया. ओम बिरला की बात करें तो वह हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राजस्थान की कोटा सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं. वह 2019 में भी सांसद चुने गए थे.
यह भी पढ़ें : Parliament Session: संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण, जानिए अभिभाषण की मुख्य बातें