IND VS SA (W) : दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं. दूसरी तरफ कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम टेस्ट क्रिकेट में जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए बेताब है.
26 June, 2024
IND VS SA (W) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. अब टीम की निगाहें शुक्रवार को होने वाले टेस्ट मैच पर टिकी है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले इकलौते टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कोशिश जीतने की होगी. भारतीय टीम ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था और दोनों में जीत हासिल की थी.
SA को हराने के बाद इंडिया के हौसले बुलंद
दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराने के बाद भारतीय महिला टीम के हौसले बुलंद हैं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम टेस्ट क्रिकेट में जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए बेताब है. टीम अगर जीत हासिल करती है तो ये उसकी लगातार तीसरी टेस्ट जीत होगी. टीम को जीत दिलाने का दारोमदार काफी हद तक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर है जिन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में शतक लगाए थे जबकि तीसरे मैच में 90 रन की पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया में साउथ अफ्रीका को मिली थी करारी हार
ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर पारी और 284 रनों की करारी हार के बाद भारत पहुंची साउथ अफ्रीका के लिए मैदान पर बेहतर परफॉर्मेंस करना आसान नहीं होगा. दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान लौरा वोलवार्ड के हाथों में हैं. चेन्नई में होने वाले टेस्ट में भारतीय महिला टीम को घरेलू कंडीशन का फायदा मिलेगा. साथ ही जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, गेंद टर्न होगी. हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम में ऐसी खिलाड़ी मौजूद हैं जो मेजबान टीम के लिए खतरा साबित हो सकती हैं लेकिन उन्हें अपना दमखम दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें- PARIS OLYMPICS 2024 : पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय हॉकी का टीम एलान, यहां देखें पूरी लिस्ट