Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने बुधवार को औपचारिक तौर से गिरफ्तार कर लिया.
26 June, 2024
Arvind Kejriwal News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने कथित शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को 5 दिन के लिए उसकी हिरासत की मांग की. इस पर स्पेशल जज अमिताभ रावत ने हिरासत संबंधी अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट के समक्ष दावा किया कि वह इस मामले में निर्दोष हैं.
औपचारिक तौर पर केजरीवाल गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) भी निर्दोष है. जज से अनुमति मिलने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार कर लिया. तिहाड़ जेल से केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार करने की अर्जी दी. बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता शराब नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में जेल में है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहा है.
केजरीवाल ने बयान पर जताई आपत्ति
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से कहा- ‘मीडिया में सीबीआई सूत्रों के हवाले से यह दिखाया जा रहा है कि मैंने एक बयान में पूरा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है. मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि सिसोदिया दोषी हैं या कोई और दोषी है. मैंने कहा है कि सिसोदिया निर्दोष हैं, ‘AAP’ निर्दोष है, मैं निर्दोष हूं.’
लगे कई गंभीर आरोप
जांच एजेंसी की मानें तो लॉकडाउन होने के बावजूद प्राइवेट प्लेन से साउथ से एक टीम दिल्ली आई. इसके बाद शराब नीति पर बैठक हुई. एजेंसी का यह भी आरोप है कि 16 मार्च, 2021 को एक शराब कारोबारी से संपर्क किया गया कि अरविंद केजरीवाल शराब नीति को लेकर मिलना चाहते हैं. इसके बाद 20 मार्च को के. कविता और मगुनता रेड्डी की मुलाकात हुई. वहीं अगली कड़ी में विजय नायर, आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज को मीटिंग के लिए को ऑर्डिनेट करने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup के बीच सूर्यकुमार यादव के लिए बुरी खबर, बुमराह और कुलदीप की बल्ले-बल्ले