NEET Paper Leak Raw: नीट-यूजी परीक्षा मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार से राजस्थान हाई कोर्ट के वेकेशन जज न्यायमूर्ति अशोक कुमार जैन ने जवाब मांगा.
25 Jun, 2024
NEET Paper Leak Raw: राजस्थान हाई कोर्ट के वेकेशन जज न्यायमूर्ति अशोक कुमार जैन ने नीट-यूजी परीक्षा मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) और केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (National Democratic Government) से जवाब मांगा है. हाई कोर्ट के वकील राम प्रताप सैनी के मुताबिक याचिकाकर्ताओं ने परीक्षा निरस्त करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी.
10 जुलाई तक मांगा जवाब
राम प्रताप सैनी ने बताया कि तनुजा यादव और अन्य ने 2024 नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर याचिका दायर की है. उन्होंने परीक्षा निरस्त करने और मामले की जांच की मांग की है, क्योंकि परीक्षा में धोखाधड़ी और पेपर लीक हुआ है. मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है, इसलिए जांच की मांग का अब कोई मतलब नहीं है. वहीं, हाई कोर्ट ने परीक्षा निरस्त करने की याचिका पर दोनों से 10 जुलाई तक जवाब मांगा है.
4 जून को आया था परिणाम
हाई कोर्ट में 4 याचिकाओं पर सुनवाई हुई. इन याचिकाओं में नीट परीक्षा में अनियमितताओं की वजह से पूरी परीक्षा निरस्त करने की मांग की गई है. एनटीए ने नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा 5 मई को आयोजित की थी, जिसमें लगभग 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसका रिजल्ट 4 जून को आया था, लेकिन इसके बाद बिहार समेत कुछ राज्यों में पेपर लीक होने समेत और दूसरी गड़बड़ियों के मामले सामने आने लगे.
यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak Raw: झारखंड के किस सेंटर से हुआ था सबसे पहले NEET का पेपर लीक ? प्रिंसिपल ने किया बड़ा खुलासा