NEET Paper Leak Raw: : दावा किया जा रहा है कि नीट पेपर सबसे पहले हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से लीक हुआ था. यहां, नीट परीक्षा का सेंटर था.
25 June, 2024
NEET Paper Leak Raw: नीट पेपर लीक को लेकर एक और खुलासा होता नजर आ रहा है. पेपर लीक कांड की कड़ी झारखंड से जुड़ी बताई जा रही है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि पेपर सबसे पहले हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से लीक हुआ था. जहां, नीट परीक्षा का सेंटर था. वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक से जब सवाल किया गया तो उन्होंने सारे आरोपों को खारिज कर दिया. प्रिंसिपल ने कहा कि इकोनॉमिक ऑफिस यूनिट (EOU) को जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला है.
कूरियर सेवाओं ने नहीं किया एसओपी का पालन
प्रिंसिपल ने कहा कि EOU को संदेह है कि परिवहन और कूरियर सेवाओं ने एसओपी का पालन नहीं किया और पेपर के पैकेटों से छेड़छाड़ की है. उन्होंने बताया कि नीट का प्रश्न पत्र जिस ट्रंक में रखा था उसमें दो ताले लगे थे. उसमें एक नॉर्मल ताला लगा हुआ था और दूसरा डिजिटल लॉक था. नॉर्मल ताले को हैंडल को बगल में रखी आरी से काटना था और डिजिटल ताले को NTA के अनुसार परीक्षा के दिन दोपहर को एक बजकर 15 मिनट पर खोलना था. प्रिंसिपल ने कहा कि EOU ने हमें निर्दोष पाया है और स्कूल से कुछ भी नहीं मिला है.
प्रश्नपत्र के पैकेटों के साथ की गई छेड़छाड़
प्रिंसिपल एहसानुल हक ने बताया कि परिवहन और कूरियर सेवाओं ने प्रश्नपत्र के पैकेटों के साथ छेड़छाड़ की है, जो कि जांच का विषय है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. EOU के बयान के मुताबिक मुखिया गिरोह को हजारीबाग के एक निजी स्कूल से नीट का पेपर मिला था. हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पटना (बिहार) से आर्थिक अपराध इकाई ने हमें सूचित किया था कि वे एक स्कूल की जांच करना चाहते हैं, जहां नीट यूजी आयोजित किया गया था. उन्होंने जांच की लेकिन यहां से कुछ भी नहीं मिला है. इस मामले में EOU ने कई लोगों से पूछताछ की है, जिनमें बैंक अधिकारी और कूरियर कंपनी के कर्मचारी भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : T20 WORLD CUP 2024: ऑस्ट्रेलिया से भारत ने लिया बदला, शान से पहुंचा सेमीफाइनल में; रोहित शर्मा ने रचा इतिहास