'हिंदी औरतों की भाषा, मर्दों की नहीं', सोशल मीडिया पर छाए युवराज के पिता योगराज सिंह.
युवराज सिंह के पिता ने भले ही ज्यादा क्रिकेट न खेला हो, लेकिन अपने बयान से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं.
सुर्खियों में बने
योगराज सिंह का इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. इस साक्षात्कार में उन्होंने अपने बेटे युवराज, कपिल देव, धोनी और पूर्व PM इंदिरा गांधी समेत कई लोगों पर अपनी बात रखी है.
विवादित बयान
उन्होंने कहा कि कपिल देव की वजह से मैं टीम से बाहर हुआ, उसके बाद मैं पिस्तौल लेकर उनके घर गया जहां मैं उनको गोली मारना चाहता था.
कपिल देव
योगराज ने कहा कि धोनी मुझे एक जबरदस्त कप्तान लगते हैं, उनकी खासियत थी कि वह क्रिकेट को पढ़कर गेंदबाज को बता सकते थे.
एमएस धोनी
महिलाओं को लेकर योगराज ने कहा कि वह जिस भी घर की रखवाली करेंगी उसे बर्बाद कर देंगी.
बर्बाद कर देंगी
विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी मर्दों की नहीं बल्कि औरतों की भाषा है.
औरतों की भाषा
योगराज ने बताया कि 2011 के विश्व कप में अगर युवराज मर भी जाते तब भी मैं उस पर गर्व करता, क्योंकि उसने कैंसर के बाद भी शानदार पारियां खेली थीं.