इन लिपस्टिक शेड से कंप्लीट होगा आपका लुक, हर आउटफिट में मचाएंगी कहर
आज हम भी आपके लिए लिपस्टिक के कुछ खूबसूरत और ट्रेंडी शेड्स लेकर आए हैं जिन्हें आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.
ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न ब्राउन शेड लिपस्टिक हर लुक के साथ परफेक्ट लगता है.
ब्राउन शेड
वहीं, गोल्डन लहंगे के साथ ब्राउन लिपस्टिक शेड काफी अच्छा लग रहा है.
गोल्डन लहंगे
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन तस्वीरों में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
पीच शेड
उन्होंने अपनी मल्टी कलर ड्रेस के साथ लाइट पिंक लिपस्टिक शेड लगाया है.
मल्टी कलर ड्रेस
आज कल लिपस्टिक के न्यूड शेड काफी ट्रेंड में हैं.
न्यूड शेड
दीपिका पादुकोण ने भी अपने ग्लैमरस सूट लुक को न्यूड लिपस्टिक के साथ पूरा किया है.
ग्लैमरस सूट
परफेक्ट लुक के लिए एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने रेड कलर की लिपस्टिक को ब्लैक कलर की साड़ी के साथ पेयर किया है.
रेड शेड
वैसे भी एक परफेक्ट रेड लिपस्टिक शेड हर लड़की के पास होना चाहिए.
परफेक्ट
लाल रंग अपने आप में काफी गहरा होता है तो आप इसके साथ लाइट लिपस्टिक शेड लगाएंगी तो लुक ज्यादा क्लासी लगेगा.
लाइट शेड
आप भी कैटरीना कैफ की तरह अपने मेकअप को सिंपल रख सकती हैं.
मेकअप