Winter Clothes Care: सर्दियों में कैसे रखें गर्म कपड़ों का ख्याल? अपनाए ये तरकीबें
Contact us
Subscribe
वुलन कपड़ों को यूज करने से या उन्हें स्टोर करने से पहले अच्छी तरह धूप लगाए.
धूप में रखें वुलन कपड़े
ऐसा करने से कपड़ों में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और उनका शेप और साइज खराब नहीं होता.
बैक्टीरिया
सर्दियों का मौसम जैसे ही खत्म होने लगता है, आप कपड़ों को धोकर किसी साफ अलमारी या बैग में रखें.
ऐसे करें कपड़ों को स्टोर
कपड़ों के साथ में कुछ नीम की पत्तियां रखें और वहां अखबार बिछा कर स्टोर करें, ऐसा करने से गर्म कपड़ों में नमी नहीं आती.
नीम की पत्तियां
कपड़ों की लाइफ बढ़ाने के लिए और उसकी फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए नेफ्थलीन बॉल का यूज करें.
नेफ्थलीन बॉल्स
इससे स्मेल नहीं आएगी और बैक्टीरिया भी मर जाएंगे.
स्मेल
वुलन कपड़े बेहद नाजुक होते हैं, ऐसे में इन कपड़ों को आयरन करने से बचना चाहिए
कपड़ो को प्रेस न करें
आयरन करने के लिए सूती कपड़े या अखबार का इस्तमाल करें.
सूती कपड़े या अखबार