Jennifer Winget के ये ब्लाउज डिजाइन पहन बन जाएंगी लोगों की फेवरेट

जेनिफर विंगेट का फैशन सेंस लाजवाब है. अगर आप अपने लिए कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो यहां अभिनेत्री से कुछ ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

जेनिफर विंगेट एक अवॉर्ड शो में रीति अरनेजा के ‘सुनहरी’ कलेक्शन से शिमरी डिटेल्स वाली गोल्डन साड़ी पहनकर पहुंचीं थी.

फ्रंट कट-आउट ब्लाउज

उन्होंने इस साड़ी को कट-आउट फ्रंट वाले आकर्षक एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया.

एम्बेलिश्ड

इस नीले और सफेद रंग की शिमरी साड़ी में जेनिफर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही.

क्लासिक स्लीवलेस ब्लाउज

इस साड़ी को उन्होंने क्लासिक और ठाठदार स्लीवलेस नीले रंग के ब्लाउज के साथ पहना था. उन्होंने अपने बालों को खुले सॉफ्ट-कर्ल हेयरस्टाइल में स्टाइल किया.

ठाठदार

जेनिफर विंगेट इस लाल प्री-ड्रेप्ड साड़ी में बेहद एलिगेंट लग रही हैं. उन्होंने इसे ऑफ-शोल्डर स्लीव्स वाले रेड कलर के ब्लाउज के साथ पहना है.

ऑफ-शोल्डर ब्लाउज

उन्होंने अपने बालों को बीच से बांधकर पीछे की ओर जूड़ा बनाया और अपने आउटफिट को स्टडेड इयररिंग्स और बिंदी से और भी खूबसूरत टच दिया है.

इयररिंग्स

लहंगा हो या साड़ी जेनिफर विंगेट का फुल नेकलाइन वाले ब्लाउज हर लुक के साथ एक अलग ही बोल्ड लुक देता है.

नेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज

आप इसे प्लेन सॉटन साड़ी के साथ पहन सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन दिखने में काफी हैवी होते हैं.

हैवी 

सीक्वेन वर्क पर जेनिफर का ट्राइगंल ब्लाउज से आईडिया ले सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन बेहद चलन में हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप साड़ी या लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं.

ट्राइगंल ब्लाउज