इस EID बनाएं अपने नेल्स को त्योहारों की तरह स्पेशल

अगर आप भी इस ईद अपने नाखूनों पर नेल आर्ट कराना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं.

अगर आप ईद के मौके पर नेल आर्ट करवाने जा रही हैं तो यह नेल आर्ट आपको बहुत पसंद आएगा.

ईद मुबारक नेल आर्ट

इस नेल आर्ट को करवा कर आप अपनी सहेलियों के बीच फ्लेक्स कर सकती हैं. इसपर आप ग्लिटर वर्क भी करवा सकती हैं.

ग्लिटर वर्क

आप अपने हाथों को सिंपल रखना चाहती है, तो यह नेल आर्ट बिल्कुल परफेक्ट है.

चांद तारों नेल आर्ट

इस डिजाइन में नाखूनों को सिंपल रखा जाएगा, उसके ऊपर चांद और छोटे छोटे तारों के डिजाइन के साथ पूरा किया जाएगा.

डिजाइन

फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं.

फ्लोरल नेल आर्ट

प्लेन ऑउटफिट हो या हैवी इस तरह के नेल आर्ट हर लुक के साथ कैरी किए जा सकते हैं.

कैरी 

अपनी ड्रेस के साथ आप मैचिंग नेल आर्ट भी करवा सकती हैं.

डुअल कलर आर्ट

इस डिजाइन के नेल आर्ट आजकल काफी क्लासी लुक दें रहे हैं. इस तरह की डिजाइन लंबे नाखूनों पर खूब जचते हैं.

क्लासी