खरीदना चाहतें है लैब्राडोर कुत्ते, तो जरूर जान लें ये बातें
कुत्ते अपनी वफादारी और बुद्धिमता से लोगों का दिल जीतते आए हैं लेकिन लैब्राडोर के कुत्तों की तो बात ही अलग है. अगर आप भी इन्हें घर में पालना चाहते हैं तो उससे पहले उनके बारे में ये खास बात जान लें.
लैब्राडोर कुत्तों में बाल झड़ना एक आम समस्या मानी जाती है, खासतौर पर वसंत और पतझड़ में जब उनके पुराने बाल झड़ के गिरने लगते हैं.
लैब्राडोर एक ऐसी नस्ल है जो काम करने के लिए बनी है. तो यह बहुत काम-काजू भी होते हैं.
लैब्राडोर में वजन बढ़ने की प्रवृत्ति होती है, जिसमें मोटापा, मधुमेह और गठिया जैसी समस्याएं शामिल है. इन्हें रोकने के लिए, लैब्राडोर माता-पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने कुत्ते को बड़ी मात्रा में खाने की चीज़ें और टेबल के टुकड़े देने से बचें.
अगर आप भी लैब्राडोर लेने का फैसला कर रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि ब्रीडर नैतिक है और आपको अपने वंशावली दस्तावेज जरूर देगा. साथ ही किसी भी बीमारी से बचने के लिए कम से कम 55 दिन का पिल्ला ही खरीदें.
लैब्राडोर कुत्तों को प्रशिक्षित करना इतना मुश्किल नहीं है, ये बुद्धिमान जानवर हैं. लैब्राडूडल नए आदेश जल्दी सीख से सकते हैं.