पाकिस्तान में ही नहीं भारत में भी लड़कियों के फेवरेट हैं Iiqra Aziz के ये सूट

 पाकिस्तानी सूट भारत में भी काफी ट्रेंड करते हैं. अगर आप भी इनकी शौकीन हैं तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन के पाकिस्तानी सूट्स का कलेक्शन लेकर आए हैं.

इकरा अजीज के ट्रेडिशनल लुक खास होते हैं. इस सिंपल दिखने वाले मस्टर्ड सूट में एक्ट्रेस का एलिगेंट लुक देखने को मिल रहा है.

खादी मस्टर्ड सूट

वी-नेकलाइन और फुल स्लीव्स के साथ ही पूरी कुर्ती पर वाइट स्टोन से कढ़ाई की गई है.

वी-नेकलाइन

इस सूट का डिजाइन बहुत ही यूनिक है जिसका अपर पार्ट नेट का है. इस पर बहुत ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी वर्क की गई है.

पैनल कुर्ता सेट

फुल लेंथ वाले इस कुर्ते के साथ स्कर्ट को पेयर किया गया जो एक कम्फी एंड ब्यूटीफुल कॉम्बिनेशन है.

ब्यूटीफुल

जोर्जेट फैब्रिक की ड्रेस को हैवी नेकलाइन और फुल स्लीव्स में डिजाइन किया गया है.

ब्लैक ब्यूटी

इस तरह के सूट आपको अलग दिखाने में मदद करते हैं. वहीं जोर्जेट सूट को एक्ट्रेस ने लॉन्ग ईयरिंग के साथ पेयर किया है.

लॉन्ग ईयरिंग

इस पर्पल कलर के जरी वर्क वाले सूट में इकरा अजीज बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

जरी वर्क सूट

उन्होंने अपने लुक को लंबे इयररिंग और ग्लोसी मेकअप के साथ पूरा किया.

ग्लोसी