यह हैं भारत के 5 सबसे अनोखे गांव, जहां जाने पर होता है ‘ईश्वर से मिलन’ जैसा अहसास!
प्रकृति की गोद में समाए ऐसे कई गांवों हैं जिनके बारे में षायद कोई नहीं जानता. आज हम उन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके आगे विदेशों का टूरिज्म भी फीका पड़ जाता है.
सिक्किम में तिब्बत बॉर्डर से सटा लाचुंग गांव एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.
सिक्किम का लाचुंग गांव
8,858 फीट की ऊंचाई पर बसा यह गांव खुद को बर्फ से ढका हुआ है.
ऊंचाई
अगर हिमाचल प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहा है तो उस मलाना गांव जरूर जाना चाहिए.
हिमाचल प्रदेश का मलाना
यहां पर रहने वाले लोगों को एलेक्जेंडर दि ग्रेट का वशंज कहा जाता है.
एलेक्जेंडर
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र और गोमत नदी के बीच में बसा कौसानी गांव प्रकृति का एक बेशकीमती उदाहरण है.
उत्तराखंड का कौसानी
घने जंगलों और पहाड़ों के बीच में बसा यह गांव टूरिस्ट को काफी आकर्षित करता है.
आकर्षित
पश्चिम बंगाल में दार्जलिंग में एक छोटा-सा गांव तकदाह है और यह प्रकृति का अद्भुत नजारा है.
पश्चिम बंगाल का तकदाह
यहां की पहाड़ियां और घने जंगल ट्रैकिंग के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है.
विकल्प
राजस्थान की धड़कन माने जाने वाले खिमसर गांव की खासियत है कि थार मरुस्थल से घिरा हुआ है.
राजस्थान का खिमसर गांव
इस जगह पर ऊंट पर सवार होकर डेजर्ट सफारी का मजा ले सकते हैं.