देसी गर्ल Priyanka Chopra के इन बेस्ट इंडियन वियर पर डालें नजर

बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इंडियन के साथ वेस्टर्न वियर में भी कहर ढाती हैं. अपने फैशन सेंस की वजह से वह हमेशा चर्चा में रहती हैं. 

प्रियंका चोपड़ा ने यहां डार्क ब्लू सीक्वेंस ऐ लाइन लहंगा पहना है, जिसकी ऐलिगेंस और ग्रेस का कोई मुकाबला नहीं है.

डार्क ब्लू सीक्वेंस

इस ऑल येलो लुक में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही हैं. लॉन्स स्कर्ट के साथ उन्होंने शॉर्ट कुर्ता पहना है. इस लुके को उन्होंने लंबे इयररिंग और हाई पोनी टेल के साथ कंप्लीट किया है.  

ऑल येलो लुक

देसी गर्ल इस चेरी कलर की साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उनके इस साड़ी के पल्लू पर सीक्वेंस एम्ब्रॉइडरी की गई है. उन्होंने इस लुक को चोकर नेकलेस और हाई बन के साथ कंप्लीट किया है.

साड़ी लुक

प्रियंका का ये लहंगा किसी ड्रीम से कम नहीं है. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद ग्लैमरस दिखाई दे रही है. उनका दुपट्टा भी इस लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद कर रहा है.

ओम्ब्रे लहंगा

प्रियंका चोपड़ा का ये मल्टी कलर का गाउन इंडो-वेस्टर्न का एक परफेक्ट टच दें रहा है. 

मल्टी कलर गाउन