देसी लुक में कहर ढाती हैं Saba Qamar, हर लुक पर टिकेगी आपकी नजर

आज हम आपके लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का खूबसूरत एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी इस तरह के आउटफिट्स पहनकर हर महफिल की शान बन सकती हैं.

आपने अब तक कई लेटेस्ट कुर्ता सेट सूट देखे और पहने होंगे, लेकिन सबा कमर ने अपने इस आउटफिट को बेहद सिंपल तरह से स्टाइल किया है.

लेटेस्ट कुर्ता सेट

उनका ये सूट गर्मियों के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट है. ऑफिस के लिए इस तरह तैयार होंगी तो लोग सिर्फ आपको ही देखते रह जाएंगे.

परफेक्ट

एक्ट्रेसेस जो साड़ी या लहंगा पहनती हैं उन्हें बड़े डिजाइनर्स बनाते हैं, इसलिए वो काफी महंगी होती हैं.

सिंपल साड़ी

ऐसे में अगर आप भी सबा कमर जैसा लुक पाना चाहती हैं तो मार्केट और ऑनलाइन इस साड़ी की रेप्लिका मिल जाएंगी.

रेप्लिका

ब्लैक कलर के इस लहंगे में सबा कमर का रॉयल लुक आपका भी दिल जीत लेगा.

ब्लैक लहंगा

आप भी जब इस तरह तैयार होकर फंक्शन में जाएंगी तो सब आपकी ही बातें करेंगे.

फंक्शन 

बेबी पिंक कलर के सूट में सबा कमर बला की खूबसूरत लग रही हैं.

रिच लुक

खुले बालों और मिनिमल मेकअप ने एक्ट्रेस के लुक को और परफेक्ट बनाने का काम किया.

खुले बालों