WWE SmackDown में Roman Reigns के भाई पर हुआ जोरदार हमला

WWE SmackDown के इस हफ्ते में भले ही रोमन रैंस नजर नहीं आए हों, लेकिन उनके भाई  जिमी उसो ब्लू ब्रांड में लड़ते हुए दिखाई दिए.

SmackDown

जिमी उसो के साथ कोई खिलाड़ी नहीं होने की वजह से उनके दुश्मनों ने इसका जमकर फायदा उठाया.

दुश्मनों ने फायदा उठाया

SmackDown के आखिरी एपिसोड में जिमी उसो का बैकस्टोज कार्मेलो हेज के साथ कंफ्रंटेशन हुआ था, यही वजह है कि अब कार्मेलो और उसो के बीच मुकाबला फिक्स्ड किया गया है. 

कंफ्रंटेशन

 इसी बीच उसो जब फ्रॉग स्प्लैश हिट करने वाले थे तभी बीच में जेकब फाटू आ गए और जिमी का ध्यान भटक गया. जहां टामा टोंगा ने उन्हें धक्का देकर रिंग में गिरा दिया.

फ्रॉग स्प्लैश हिट

मैच के बीच टामा टोंगा के आने से रेफरी ने 'नो कॉन्टेस्ट' में समाप्त कर दिया. वहीं, मुकाबला समाप्त होने के बाद टामा टोंगा और जेकब ने रोमन के भाई का बुरा हाल कर दिया.

टामा टोंगा