डेट पर जाने के लिए अपनाएं  Palak Tiwari के ये Western Look

एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने बोल्ड और ट्रेंडी लुक्स के लिए काफी पॉपुलर हैं. उनकी हर एक ड्रेस स्टाइलिश होती है और सभी के होश उड़ा देती है.

पलक का ब्लैक ड्रेस वाला लुक स्टनिंग है जिसमें कई सेलेब्स ने भी उनकी तारीफ की. एक्ट्रेस के डीप नेकलाइन और स्लिम फिट डिजाइन ने उनके लुक को और ज्यादा आकर्षित बना दिया है.

ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस

आपका पार्टी का मुड हो और सबसे अलग हटकर दिखना हो तो पलक की ये ड्रेस आपके लिए ही है. गोल्डन ग्लिटर इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड दिख रही हैं और उनके बैकलेस फोटोज ने तो कमाल ही कर दिया.

गोल्डन ग्लिटर बैकलेस ड्रेस

डेट या पार्टी में खुद को स्टाइलिस दिखाना चाहते हैं तो हसीना के इस लुक से आप इंस्पिरेशन लें. रेड स्ट्रेप ड्रेस में पलक बला की खूबसूरत लग रही हैं.

स्ट्रेप ड्रेस

श्वेता की बेटी का ये बार्बी लुक सबको दीवाना बनाता है. ग्लैम न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस का ये अवतार वाकई दिल जीत रहा हैं. अगर आप भी पार्टी या डेट पर बार्बी वाइब देना चाहती हैं तो उनके इस लुक को जरूर अपनाएं.

बार्बी लुक 

पलक अपनी इस मिनी फ्लोरल ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं और एक्ट्रेस का ये वेस्टर्न अंदाज पहनकर आप भी खूब जचेंगी. इसे पहनकर आप डेट ही नहीं बल्कि दोस्तों के साथ आउटिंग पर भी जा सकती हैं.  

मिनी फ्लोरल ड्रेस

पलक तिवारी के ये बेबी पिंक कलर की सिलिकॉन ड्रेस आपकी डेट नाइट के लिए परफेक्ट है. आपके इस लुक को देखकर हर कोई आपके फैशन की तारीफ करेगा.

सिलिकॉन ड्रेस

पलक का ये कुल लुक हर किसी को पसंद आता है. अब डेट पर जाना हो या फ्रेंड्स के संग मस्ती करने, हसीना का ये लुक आपके काम जरूर आएगा. वाइट पैंट और वाइट कलर के क्रॉप टॉप में एक्ट्रेस कुल लग रही हैं.

क्रॉप टॉप