पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शोएब मलिक के भतीजे की एंट्री
पाक-वेस्टइंडिज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जहां पर 22 वर्षीय बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा ने डेब्यू किया है.
मोहम्मद हुरैरा ने किया डेब्यू
वेस्टइंडिज के खिलाफ मुल्तान स्टेडियम में हुरैरा को मौका दिया गया है क्योंकि उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है.
हुरैरा को दिया मौका
पाकिस्तान के सियालकोट से आने वाले मुहम्मद हुरैरा 45 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 48.95 फीसदी की दर से 3427 रन बनाए हैं.
हुरैरा का करयिर
हुरैरा ने कायदा-ए-आजम ट्रॉफी में नॉर्दन टीम की तरफ से ट्रिपल हंड्रेड ठोका था.
कायदा-ए-आजम
शोएब मलिक के भतीजे को अंडर-19 में भी चुना गया था जहां पर उन्होंने अपने डेब्यू में शतकीय पारी खेली थी.
अंडर-19 में ठोका शतक
मोहम्मद हुरैरा पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक के भतीजे हैं और उनके सौतेले भाई के तारिक के बेटे हैं.
शोएब मलिक