आधी रात को भूख सताए तो खाएं मैगी मसाला मखाना
कई लोगों को डिनर करने के बाद भी आधी रात को भूख सताने लगती है.
भूख
आज हम आपके लिए मैगी मसाला मखाना बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं.
रेसिपी
यह फाइबर से भरपूर ये स्नैक आपकी इंस्टेंट भूख को तुरंत शांत कर देता है.
स्नैक
मखाने 100 ग्राम देसी घी 1 चम्मच मैगी मसाला 1 पैकेट
सामग्री-
सबसे पहले एक बाउल में 100 ग्राम मखाना निकाल लें.
स्टेप 1
अब एक कड़ाही में देसी घी डालकर पिघलाएं.
स्टेप 2
फिर इसमें मैगी मसाला के 2 पैकेट डालें और 2 मिनट तक भून लें.
स्टेप 3
अब इसमें मखाना डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.
स्टेप 4
बस तैयार है आपका टेस्टी मैगी मसाला मखाना.
स्टेप 5