Phone से लूटना चाहतें हैं Limelight, तो अपनाए ORRY के ये Unique Cover
ओरी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वो अपने अतरंगी स्टाईल के लिए जाने जाते हैं. उनके कपड़े हो या मोबाईल कवर हर चीज अलग होती है. तो आप भी देखिए उनके डिफरेंट फोन कवर
ओरी के इस बनाना फोन कवर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. यैलो रंग का ये कवर काफी अलग है जिसे देखकर हर कोई आपका फैन हो जाएगा.
प्लेट में केकड़ा रखा हुआ तो आपने देखा होगा लेकिन ओरी ने तो इसे अपने कवर ने सबको हैरान कर दिया था.
लिजार्ड देखकर आप अक्सर डर जाते होंगे लेकिन ओरी का ये कवर हर किसी को उनका दीवाना बना देता है.
खुद को कैसे अलग दिखाना हो तो ओरी इसमें सबसे आगे रहते हैं और उनका ये पिग वाला कवर इसका उदाहरण है.
ओरी ने अपने इस बैंगन कवर से साबित कर दिया कि बैंगन को सिर्फ खाया नहीं जाता बल्कि इससे फन भी हो सकता है.
ओरी के इस गाजर वाले कवर ने काफी लोगों का दिल जीता क्योंकि उनका ये कवर वाकई में क्यूट था, जो आजकल ट्रेंड में है.