कुर्ते की स्लीव्स और प्लाजो के आ चुके हैं नए पैटर्न, आज ही छोड़े पुराने लुक.
बॉटम को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप भी अपने प्लाजो में कुर्ते से मैच करता हुआ डिजाइन बनवा सकती हैं. ऐसे फैंसी प्लाजो आपके सूट लुक पहले से बेहतर बना लेंगी.
अपने कुर्ते की स्लीव में आप इस तरह का टैसल डिजाइन भी बनवा सकती हैं. धागे के ये टैसल इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं.
बैलून स्लीव के साथ फैंसी बटन का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है. आप भी अपने प्लेन कुर्ता सेट में इस तरह की बाजू बनवाकर और स्टाइलिश दिख सकती हैं.
फ्रिल स्लीव भी कुर्ते पर बहुत अच्छी लगती हैं. अगर आप भी रेगुलर स्लीव बनवाकर बोर हो चुकी हैं तो, इस तरह की स्लीव बनवाकर अपने सूट की शोभा को बढ़ा सकती हैं.
स्लीव पर इस तरह का यूनीक पैटर्न आपके पूरे सूट लुक को बदल सकता है. इन गर्मियों में आप भी इस तरह का कुर्ता सेट पहनकर अपने वर्क प्लेस पर सबसे स्टाइलिश दिख सकती हैं.
इस तरह का एलिगेंट लुक पाने के लिए आपको अपने सूट के बॉटम में फैंसी डिजाइन बनवाना पड़ेगा. आप इस तस्वीर को दिखाकर अपने टेलर से प्लाजो में ऐसा डिजाइन बनवा सकती हैं.
प्लाजो और कुर्ते की स्लीव दोनों में स्लिट डिजाइन खूब अच्छा लगता है. आप अपने कॉटन सूट में ऐसा डिजाइन बनवा सकती हैं. इसके अलावा दूसरे फैब्रिक में भी ये स्लीव अच्छी लगेंगी.