नवरात्रि स्पेशल: दुर्गा पूजा प्रसाद में बनाएं ब्रेड रसगुलल्ला

ब्रेड स्लाइस 4-5 दूध 1 कप चीनी 1 कप पानी 1 कप इलायची पाउडर 1/2 टीस्पून मेवे 1/4 कप कटे हुए (काजू, बादाम, पिस्ता) नींबू का रस 1 टीस्पून (चीज बनाने के लिए)

सामग्री-

सबसे पहले ब्रेड के ब्राउन पार्ट को हटा दें और व्हाइट पार्ट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.

स्टेप 1

अब एक पैन में दूध डालकर गर्म करें और फिर इसमें नींबू का रस डालें.

स्टेप 2

जब दूध अच्छे से फट जाए तो इसे छानकर छेना निकाल लें.

स्टेप 3

अब छेना को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धोएं और पानी को निथार लें.

स्टेप 4

फिर छेना को अच्छे से मैश कर लें और ब्रेड के टुकड़े इसमें मिला दें.

स्टेप 5

अब इस मिक्सर की छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर तैयार कर लें.

स्टेप 6

इसके बाद एक कड़ाही में चीनी, पानी और इलायची पाउडर डालकर पकाएं.

स्टेप 7

जब चाशनी बन जाए तो तैयार बॉल्स इसमें डालें और 10-15 मिनट तक और उबालें.

स्टेप 8

बस तैयार हैं आपके टेस्टी ब्रेड रसगुल्ले.

स्टेप 9