चेहरे पर जमी गंदगी से हो गए हैं परेशान ? तो ऐसे बनाएं मुलतानी मिट्टी से ये खास फेस पैक
आप बाहर के केमिकल वाले फेस पैक को इस्तेमाल से बचाना चाहते हैं तो आज आपके लिए मुल्तानी मिट्टी से बने एक ऐसे फेस पैक की रेसिपी बताने वाले हैं, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ चमका देगा.
सबसे पहले आप एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल डालकर भीगने के लिए छोड़ दें.
अब दस मिनट बाद इस पेस्ट में शहद और नींबू डालकर मिक्स कर लें.
इस तैयार हुए पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें.
15 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो ठंडे पानी से फेस को वॉश कर लें.
इसके बाद आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर निखार आ गया है और फेस पर जो स्कार्स थे वो भी लाइट हो गए हैं.
आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं.
बता दें कि मुंह धोने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.
ये पैक चेहरे से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.