Mothers Day पर बनाएं स्पेशल चॉकलेट मसाला चाय

मदर्स डे

भारत में हर साल मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल मदर्स डे 12 मई को मनाया जाएगा.

Marvin Mckinney

स्पेशल चाय

अगर आप मां को कुछ अच्छा सा बनाकर सरप्राइज चाहते हैं तो आज हम आपके लिए चॉकलेट मसाला चाय बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं.

सामग्री-

चाय पत्ती 1 बड़ा चम्मच, दूध 2 कप, कोको पाउडर 1 छोटा चम्मच, लौंग 1, इलायची 5, चीनी 2 छोटा चम्मच और दालचीनी 1 छोटा टुकड़ा

स्टेप 1

सबसे पहले एक पैन में दूध डालें और धीमी आंच पर उबलने के लिए रख दें.

स्टेप 2

जब दूध उबलने लगे तो इसमें चाय पत्ती, इलायची पाउडर, दालचीनी और लौंग डालें.

स्टेप 3

अब इसको करीब 1 मिनट तक अच्छे से उबलने दें. फिर इसमें कोको पाउडर और चीनी मिलाएं.

स्टेप 4

अब इस मिक्सर को करीब 5 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें. 

स्टेप 5

बस तैयार है आपकी चॉकलेट मसाला चाय.