जानें कब और कैसे हुई थी ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत ?

वर्ष 1927 में ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई थी.

ऑस्कर अवॉर्ड्स

 इस अवॉर्ड्स की शुरुआत उस समय मोशन पिक्चर्स इंडस्ट्री के 36 लोगों ने मिलकर की थी. 

मोशन पिक्चर्स

हेड लुइस बी मेयर, कॉनरेड नागेल, फ्रेड निबलो और फीड बीटसोन ने मिलकर एक संगठन  बनाया. इसके बाद एक डिनर पार्टी में इसका फैसला लिया गया.

पहले बनाया संगठन 

11 मई 1927 को 230 मेहमानों ने एक कार्यक्रम में शामिल होकर 100 डॉलर देकर इसकी सदस्यता ली.

100 देकर ली सदस्यता

ऑस्कर अवॉर्ड उन फिल्मों को दिया जाता है किसी एक कमर्शियल सिनेमा में दिखाई गई हो.

कमर्शियल सिनेमा

इसके अलावा किसी फिल्म को अवॉर्ड में शामिल होने के लिए 40 मिनट से बड़ी होना चाहिए.

40 मिनट की मूवी

फिल्म एक थियेटर में कम से कम 7 दिनों तक चली हो.

7 दिनों तक चली हो मूवी 

खास बात यह है कि ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान कोई कैश प्राइज नहीं दिया जाता है.

कैश प्राइज नहीं