भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
देशभर में 26 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा.
जन्मोत्सव
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर जानते हैं श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.
श्रीकृष्ण
भगवान श्रीकृष्ण श्रीहरि के 8वें अवतार माने जाते हैं.
अवतार
श्रीकृष्ण की कुल रानियां 16108 बताई जाती हैं. लेकिन, वास्तव में उनकी 8 पटरानियां थीं.
रानियां
श्रीकृष्ण 64 कलाओं में निपुण थे जो उन्होंने मात्र 64 दिनों में सीख लीं थीं.
कला
भगवान कृष्ण के कुल 108 नाम हैं, जिनमें कान्हा, कन्हैया और गोपाल प्रमुख हैं.
नाम
देवकी की 7वीं संतान बलराम और 8वीं संतान श्रीकृष्ण थे.
संतान
भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रज 17 वर्ष की उम्र में ही छोड़ दिया था.
ब्रज
श्रीकृष्ण से भगवद् गीता हनुमान और संजय ने अर्जुन से पहले भी सुनी थी.
भगवद् गीता
भगवान श्रीकृष्ण 125 साल तक जीवित रहे. एक बहेलिया के तीर से उनके अवतार का अंत हुआ था.
अंत