दूल्हे के दोस्तों को करना है इम्प्रेस, तो पहने Hania Amir जैसे सूट
हानिया आमिर पाकिस्तान की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आज हम आपके लिए उनके ट्रडिशनल आउटफिट्स लेकर आए हैं. आप भी इन्हें अपनी सहेली की शादी में पहनकर लाइमलाइट लूट सकती हैं.
इस बेबी पिंक कलर के सूट में हानिया आमिर की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
गुलाबी सूट
न्यूड मेकअप और मैचिंग झुमके के साथ हानिया ने अपने इस लुक को कम्लीट किया.
न्यूड मेकअप
हानिया आमिर ने एक फुल लेंथ सूट को मैचिंग जैकेट और दुपट्टे के साथ पेयर किया है.
फुल लेंथ सूट
उन्होंने हमेशा की तरह मेकअप को लाइट रखा है.
लाइट मेकअप
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हानिया आमिर की हैवी अनारकली सूट बिल्कुल परफेक्ट है.
अनारकली सूट
हानिया ने जूलरी और परफेक्ट मेकअप के साथ अपना ये लुक पूरा किया है.
परफेक्ट मेकअप
हानिया आमिर का ये रॉयल लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है.
रॉयल लुक
उन्होंने एक पींक कलर के आउटफिट को ग्रीन चोकर के साथ पेयर किया.
ग्रीन चोकर
आमिर इन पाकिस्तानी सूट्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
पाकिस्तानी सूट
आप भी इन सूट्स को पहनकर किसी भी महफिल की शान बन सकती हैं