दिल्‍ली में स्थित हुमायूं का मकबरा बेहद ही खूबसूरत है.

हुमायूं के मकबरे का निर्माण उनकी पहली पत्नी हाजी बेगम ने करवाया था.

निर्माण 

यह सन् 1572 में बनकर तैयार हुआ था.

सन् 1572 

यह मकबरा लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से निर्मित है.

पत्थर  

इस मकबरे की वास्तुकला में फारसी वास्तुकला और भारतीय स्थापत्य परंपराओं दोनों का विवरण शामिल है.

वास्तुकला 

गार्डन मकबरा

इसे भारत का पहला गार्डन मकबरा माना जाता है.

मकबरे के चारों ओर चार बाग हैं, जिन्हें चारबाग कहा जाता है.

चार बाग