बच्चों में देखना चाहते हैं राम-सीता के गुण,  तो रामायण से चुनकर रखें ये नाम

आजकल ट्रेंडी नाम के साथ लोग धार्मिक नाम की तरफ भी अपना झुकाव दिखा रहे हैं और ऐसे में लोग रामायण से जुड़े नाम भी सर्च करते हैं तो चलिए आज कुछ ऐसे ही नाम आपको उनके मतलब के साथ बताते हैं.

धार्मिक नाम

भगवान राम का नाम आपके बेटे के लिए बेस्ट हो सकता है. राम नाम का अर्थ भगवान राम, भगवान, सुप्रीम आत्मा होता है. भगवान राम, भगवान, सुप्रीम आत्मा मतलब होने के कारण राम नाम बहुत सुंदर बन जाता है.

राम

इस नाम का अर्थ है शुभ लक्ष्णों से संपन्न या राम के प्रति समर्पित होने वाला इंसान. आप तो जानते ही हैं कि यह हिंदू महाकाव्य रामायण में भगवान राम के भाई का नाम है.

लक्ष्मण

'इप्सिता' बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि यह देवी सीता का एक नाम है, जो उनके दैवीय गुणों का प्रतिनिधित्व करता है. यह नाम सुंदरता और मासूमियत जैसे गुणों को दर्शाता है.

इप्सिता

यह नाम बहुत सुंदर और आकर्षक माना जाता है. बता दें कि उर्मिला नाम का अर्थ विनम्रता का प्रतीक माना जाता है. रामायण में लक्ष्मण की पत्नी नाम भी यही था और माना जाता है कि इनकी झलक उर्मिला नाम के लोगों में भी दिखती है.

उर्मिला