Hartalika Teej की पूजा में शामिल करें ये चीजें

हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का खास महत्व है.

महत्व

इस सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं.

महिलाएं

हिंदू पंचांग के मुताबिक, 06 सितंबर को यह व्रत रखा जाएगा.

व्रत

इस दौरान पूजा करते समय किसी चीज या सामाग्री की कमी होने पर पूजा का फल नहीं मिलता.

पूजा

हरतालिका तीज पर भगवान शिव और मां पार्वती की मूर्ति बेहद जरूरी है.

मूर्ति

इस दिन मां पार्वती को काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, चूड़ी और चुनरी जरूर चढ़ाएं.

श्रृंगार

इस दिन पूजा में घी, दीपक और धूपबत्ती का उपयोग लाभकारी होता है.

घी और दीपक

केले के पत्ते, धतूरा, शमी के पत्ते, फूल, बेल और आम के पत्ते भी भगवान को चढ़ाएं.

चढ़ाएं ये चीजें