Girls ट्राई करें लेटेस्ट डिजाइन के ये ब्लाउज, चमकेंगी बॉलीवुड हीरोइन जैसी
एकअच्छा और डिजाइनर ब्लाउज आपके साड़ी या लहंगा लुक को और परफेक्ट बना देता है. आज कल अलग-अलग तरह के ब्लाउज मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं. इसके लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इस सीक्वेंस साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
स्वीटहॉर्ट बैक डिजाइन
एक स्वीटहॉर्ट बैक डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को पेयर किया.
पेयर
अगर आप भी लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो हंसिका मोटवानी से आइडिया ले सकती हैं.
हॉल्टर स्टाइल
एक पाउडर ब्लू साड़ी को स्वीटहॉर्ट नेक वाले ब्लाउज के साथ बड़ी खूबसूरती से कैरी किया था.
खूबसूरती
साड़ी में ग्लैमरस दिखने के लिए आप भी हंसिका मोटवानी की तरह बैकलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं.
बैकलेस ब्लाउज
उन्होंने एक ब्लैक और मस्टर्ड कलर की प्लेन साड़ी को सीक्वेंस स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.
सीक्वेंस स्लीवलेस
मॉर्डन लुक के लिए आप भी अनन्या पांडे की तरह अपनी साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.
ब्रालेट ब्लाउज
कॉर्सेट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. यंग गर्ल ये लिए कॉर्सेट ब्लाउज एक अच्छा ऑप्शन है.