मोतीचूर के लड्डू बनाने की Instant रेसिपी

Contact us

Subscribe

बेसन 1 कप पानी 1 कप चीनी 1 कप केसर 1 चुटकी इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच पिस्ते ¼ कप कटे हुए सूखी गुलाब की पंखुड़ियां 1 बड़ा चम्मच घी तलने के लिए दूध 1 बड़ा चम्मच

सामग्री-

सबसे पहले बेसन और पानी को मिलाकर एक स्मूथ (डोसा जैसा बैटर) घोल तैयार कर लें.

स्टेप 1

फिर एक गहरी कड़ाही में घी डालकर गर्म करने के लिए रख दें.

स्टेप 2

अब तैयार घोल को छेद वाली करछी के लिए गर्म घी में डालें.

स्टेप 3

फिर इन्हें सुनहरा होने तक अच्छे से फ्राई करें और पेपर टॉवल पर निकाल लें.

स्टेप 4

अब एक पैन में आधा कप पानी, चीनी और केसर डालकर एक तार वाली चाशनी बनाएं.

स्टेप 5

फिर इसमें इलायची पाउडर और एक बड़ा चम्मच दूध डालें.

स्टेप 6

अब तली हुई बूंदी को चाशनी में डालें और 10 से 15 मिनट तक डुबोकर रखें.

स्टेप 7

फिर अपनी हथेलियों को घी से ग्रीस करें और मिक्सर के थोड़ा गर्म रहते हुए ही लड्डू बना लें.

स्टेप 8