रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक, लवर्स के लिए हर दिन होता है स्पेशल

वैलेंटाइन डे की शुरुआत संत वैलेंटाइन के सम्मान में हुई थी, जिन्होंने प्यार और शादी के लिए संघर्ष किया था. वैलेंटाइन डे से पहले 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है.

इस दिन से वेलेंटाइन वीक की ऑफिशियल शुरुआत होती है. प्यार का इजहार करने के लिए प्रेमी एक-दूसरे को गुलाब देते हैं.

रोज डे (7 फरवरी)

नाम से क्लियर है कि इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. लोग अपने क्रश के सामने अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं.

प्रपोज डे (8 फरवरी)

प्यार में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे मनाया जाता है. चॉकलेट को उत्साह और स्नेह का प्रतीक माना जाता है.

चॉकलेट डे (9 फरवरी)

इस मौके पर पार्टनर अपने क्रश को टेडी बियर या कोई सॉफ्ट टॉय गिफ्ट करते हैं.

टेडी डे (10 फरवरी)

इस दिन आप नए रिश्ते की शुरुआत करने के लिए एक-दूसरे से ये वादा कर सकते हैं कि आप हमेशा एक-दूसरे के साथ सच्चाई के साथ रहेंगे.

प्रॉमिस डे (11 फरवरी)

प्यार जाहिर करने के लिए स्पर्श सबसे जरूरी है. एक-दूसरे के करीब होने का अहसास होता है. जादू की झप्पी कई समस्याओं को दूर कर सकती है.

हग डे (12 फरवरी)

किस करने के कई तरीके हैं. आप गाल, माथे, हाथ, गर्दन और होठों पर किस कर सकते हैं. वेलेंटाइन वीक के 7वें दिन किस डे मनाया जाता है.

किस डे (13 फरवरी)

पूरे हफ्ते इन तमाम डेज को सेलिब्रेट करने के बाद आता है वैलेंटाइन डे. इस दिन को सभी अपने-अपने तरीके से मनाते हैं.

वैलेंटाइन डे (14 फरवरी)