साल 2025 में कहर ढाने वाली बॉलीवुड की ये हैं 10 नई जोड़ियां.
आमिर के बेटे जुनैद और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की ये जोड़ी 'लवयाप्पा' में नजर आएगी.
जुनैद खान और खुशी कपूर
पहली बार ये जोड़ी सिनेमाघरों में दिखाई देगी. दोनों फिल्म धड़क 2 में कमाल दिखाने वाले हैं.
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी
सैफ के बेटे फिल्म नादानियां से डेब्यू कर रहे हैं. मूवी में वो खुशी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान
दोनों ही बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम बन चुके हैं और ये फ्रेश जोड़ी फिल्म चांद मेरा दिल में नजर आएगी.
अनन्या पांडे और लक्ष्य
रांझणा फिल्ममेकर एक बार फिर धनुष को बॉलीवुड में लाए हैं और इस बार उनके सामने कृति सेनन होंगी.
धनुष और कृति सेनन
ये पहली बार है जब विक्की कौशल साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म छावा में दिखाई देंगे.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना
परम सुंदरी नाम की फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ और जाह्नवी की प्यारी जोड़ी नजर आने वाली है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर
सलमान की अगली फिल्म सिकंदर है और इसमें पहली बार उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना को कास्ट किया गया है.
सलमान खान और रश्मिका मंदाना
विक्रांत और शनाया को भी पहली बार आप फिल्म 'आंखों की गुस्ताखिया' में देखेंगे.
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर
सारा और आदित्य फिल्ममेकर अनुराग बासु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में अपनी कैमेस्ट्री दिखाने वाले हैं.
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान