सर्दियों में शकरकंद की चाट खाने से मिलते हैं अद्भुत लाभ

500 ग्राम शकरकंद (उबला और छिला हुआ) 1 टेबलस्पून चाट मसाला स्वादानुसार काला नमक 1-2 टेबलस्पून नींबू का रस 1/2 टेबलस्पून भुना जीरा पाउडर 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) बारीक कटी हुई धनिया पत्ती (गार्निश के लिए) गार्निश के लिए अनार के दाने 1/2 कप दही (ऑप्शनल) 1/2 प्याज बारीक कटा हुआ (ऑप्शनल)

सामग्री-

सबसे पहले शकरकंद को अच्छे से धोएं और फिर उबलने के लिए रख दें.

स्टेप 1

फिर उबलने के बाद इन्हें छील लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.

स्टेप 2

इसके बाद एक बड़े बाउल में बारीक कटा शकरकंद, काला नमक, चाट मसाला, भुना हुआ जीरा, हरी मिर्च और नींबू का रस डालें.

स्टेप 3

फिर इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिलाएं. अगर आप चाहें तो इसमें प्याज और दही भी मिला सकते हैं.

स्टेप 4

प्याज चाट में कुरकुरापन और दही इसे क्रीमी बनाने का काम करता है.

स्टेप 5

बस तैयार है आपकी चटपटी और हेल्दी शकरकंद की चाट.

स्टेप 6