इस वीकेंड बच्चों के लिए मीठे में बनाएं शुगर फ्री बनाना केक 

मैश किए हुए पके केले 2 कप गेहूं का आटा या ओटमील का आटा बटर 1/2 कप बेकिंग पाउडर 1 चम्मच बेकिंग सोडा 1/2 चम्मच नमक 1/4 चम्मच दालचीनी पाउडर 1/2 चम्मच नींबू का रस 2 चम्मच दूध 1 कप

सामग्री-

सबसे पहले ओवन को 180 180°C पर प्रीहीट कर लें. फिर केक पैन को बटर या घी से ग्रीस करें या बटर पेपर लगाएं.

स्टेप 1

अब एक बड़े बाउल में पके हुए केले को छीलकर अच्छे से मैश कर लें. फिर इसमें दूध और नींबू का रस डालकर मिलाएं.

स्टेप 2

अब एक दूसरे बाउल में गेहूं या ओटमील का आटा, नमक, बेकिंग पाउडर, दीलचीनी पाउडर और बेकिंग सोडा मिलाएं.

स्टेप 3

अगर मिक्सर गाढ़ा लगे तो इसमें थोड़ा सा दूध और डालकर अच्छे से मिलाएं.

स्टेप 4

फिर तैयार बैटर को ग्रीस किए हुए केक पैन में डालकर एक समान फैलाएं.

स्टेप 5

इसके बाद इसे प्रीहीट किए हुए ओवन में 30 से 40 मिनट तक बेक करें.

स्टेप 6

फिर इसे ओवन से निकालकर 10 से 15 मिनट तक ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

स्टेप 7

जब केक ठंडा हो जाए तो इसे स्लाइस में काटकर बारीक कटे नट्स से गार्निश करें.

स्टेप 8