आलू का चटपटा अचार बनाने की आसान रेसिपी

500 ग्राम आलू (उबले और छिले हुए) 1 बड़ा प्याज बारीक कटा 2-3 हरी मिर्च बारीक कटी 1 इंच का टुकड़ा अदरक कद्दूकस किया 2 बड़े चम्मच नींबू का रस एक चुटकी हींग 1 चम्मच जीरा 1/2 चम्मच राई 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर (स्वादानुसार) 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर 1 चम्मच धनिया पाउडर 1/2 चम्मच गरम मसाला स्वादानुसार नमक 3-4 बड़े चम्मच सरसों का तेल

सामग्री-

सबसे पहले एक कड़ाही में सरसों का तेल गर्म करके जीरा, हींग और राई डालकर चटकाएं.

स्टेप 1

अब इसमें कटा हुआ प्याज और हरी मिर्च डालकर सुनहरा होने तक पकाएं.

स्टेप 2

फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गर्म मसाला, धनिया पाउडर और अदरक मिलाएं.

स्टेप 3

इसके बाद उबले हुए आलू डालें और सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं.

स्टेप 4

अब आखिर में इसमें नींबू का रस और नमक मिलाएं.

स्टेप 5

फिर इसे धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें.

स्टेप 6

जब ये ठंडा हो जाए तो इसे एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें.

स्टेप 7

बस तैयार है आपका चटपटा आलू का अचार.

स्टेप 8