देसी घी फेनी 7 सिंपल स्टेप्स में करें घर पर तैयार

फेनी 200 ग्राम देसी घी आधा कप चीनी आधा कप (स्वादानुसार) दूध 1 कप कटे हुए मेवे 1/4 कप इलायची पाउडर 1/4 टीस्पून किशमिश 1/4 कप पानी 1/4 कप

सामग्री-

सबसे पहले एक कड़ाही में देसी घी को गर्म करके इसमें फेनी को गोल्डन होने तक फ्राई कर लें.

स्टेप 1

फिर फ्राई फेनी में दूध और पानी मिलाकर मिक्सर को गाढ़ा और पूरी तरह से सॉफ्ट होने तक पकाएं.

स्टेप 2

इसके बाद जब मिक्सर पककर गाढ़ा हो जाए तो चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं.

स्टेप 3

अब मिक्सर को चीनी के पूरी तरह से घुलने तक पकाएं और फिर कटे हुए ड्राई फ्रूट्स मिलाएं.

स्टेप 4

फिर आखिर में इसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.

स्टेप 5

अब तैयार मिक्सर को ठंडा होने के लिए रख दें.

स्टेप 6

बस तैयार है आपकी लजीज देसी घी फेनी.

स्टेप 7